सेवानिवृत आईएएस अनिल टुटेजा को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
रायपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार सेवानिवृत आईएएस अनिल टुटेजा को एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। अनिल टुटेजा को आज ईडी ने सिविल जज की कोर्ट में पेश किया। इस मामले में सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट कुमारी रंजु वैष्णव की कोर्ट ने अनिल टुटेजा को एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
ईडी भी सोमवार को दोबारा पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश कर रिमांड आवेदन पेश करेगी। शनिवार को ईडी ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ऑफिस से अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को समन देकर पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर जोनल ऑफिस चली गई थी। दोनों से लंबी पूछताछ के बाद अलसुबह यश टुटेजा को छोड़ दिया लेकिन अनिल टुटेजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन रविवार छुट्टी होने के कारण लगे हॉलीडे कोर्ट में पेश किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।