जांजगीर: जिले में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का जारी किया गया पीपीओ, जीपीओ
कोरबा/ जांजगीर-चांपा 03 सितम्बर (हि . स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त उपरांत उनके पेंशन भुगतान आदेश एवं मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपदान भुगतान आदेश प्रदाय किये जाने की पहल की गई है। कलेक्टर आकाश छिकारा ने 31 अगस्त 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 06 कर्मचारियों को आज मंगलवार को पीपीओ और जीपीओ की कॉपी द्वारा प्रदान किया गया।
जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि विक्टर मिंज, गोरे लाल खुंटे, नोखे लाल पटेल, अनुप कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार साहू एवं विनोद कुमार तिवारी को कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा नीम के पौधे एवं साल से सम्मानित करते हुये पेंशन भुगतान आदेश, मृत्यु सह उपदान भुगतान आदेश एवं पेंशन परिचय पत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जांजगीर डॉ. रूपेश कुमार पाठक, सहायक कोषालय अधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार बरेठ, सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।