जिला पंचायत कोरबा चुनाव के द्वितीय चरण के परिणाम घोषित

WhatsApp Channel Join Now
जिला पंचायत कोरबा चुनाव के द्वितीय चरण के परिणाम घोषित


जिला पंचायत कोरबा चुनाव के द्वितीय चरण के परिणाम घोषित


कोरबा, 23 फरवरी (हि. स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत कोरबा के 12 निर्वाचन क्षेत्रों में से द्वितीय चरण में 10 से 12 तक के निर्वाचन क्षेत्रों में 20 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ था। ग्रामीण मतदाताओं ने पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के चयन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

रविवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने द्वितीय चरण के चुनाव परिणाम घोषित किए। मतगणना प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात उन्होंने सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले उम्‍मीदवारों को विजयी घोषित किया। घोषित परिणामों के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र 10 से शांति मरावी निर्वाचित हुईं। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से विद्वान सिंह मरकाम विजयी रहे। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से पवन कुमार सिंह को विजय मिली। रिटर्निंग अधिकारी नाग ने सभी विजयी उम्‍मीदवारों को सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, उप संचालक जूली तिर्की सहित अन्य अधिकारी एवं निर्वाचन से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story