दुर्ग : शहर जिला कांग्रेस के संगठन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
वार्डों में मोर्चा संभालेंगे कांग्रेस नेता, प्रचार-प्रसार के साथ मतदाताओं से किया जाएगा जनसंपर्क
दुर्ग, 31 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर वोरा निवास में पूर्व विधायक अरुण वोरा की अध्यक्षता में रविवार को कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, पूर्व विधायक अरुण वोरा, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, महीप सिंह भुवाल, प्रवक्ता सुशील भारद्वाज, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, आशुतोष सिंह, संदीप वोरा, मोहित वालदे, सुमीत वोरा, राहुल शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि हमें दुर्ग विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र साहू को लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जिताना है। सभी कांग्रेसजनों को कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। केंद्र की सरकार पिछले 10 साल से आम जनता से छलावा करती आई है। कांग्रेस हमेशा सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती है और योजनाओं को लागू करती है, जिसका फायदा आम जनता को मिलता है।
वोरा ने कहा कि हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर राजेंद्र साहू को विजयी बनाना है। बैठक में सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठों को झंडा व पम्पलेट का वितरण कर अपने-अपने वार्ड में झंडा व पॉम्पलेट वितरण कर कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र साहू के पक्ष में वोट की अपील करने कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।