रिहायशी इलाके में पेड़ पर बैठा हुआ देखा गया वन्य प्राणी तेंदुआ
कांकेर, 2 जुलाई (हि.स.)। जिले में भानुप्रतापपुर बस स्टैंड के पास वार्ड क्रमांक 15 संतोषी पारा के रिहायशी इलाके में आज मंगलवार सुबह वन्य प्राणी तेंदुआ पेड़ पर बैठा हुआ देखा गया, स्थानीयय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। तेंदुआ देखें जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए को शहर से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। तेंदुआ ऊंचे आम के पेड़ पर बैठा हुआ है, जिसकी निगरानी वन विभाग कर रहा है। वहीं इलाके में पुलिस तैनात की जा रही है। साथ ही आस-पास के लोगों को घरों के अंदर रहने निर्देश दिए गए हैं।
भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी अधिकारी मोहन नेताम ने बताया कि वार्ड क्रमांक 15 संतोषी पारा के पास में ही जंगल है, जहां सं तेंदुआ भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आया है। कांकेर से इसे पकडने के लिए एक टीम को बुलाया गया है, ताकि किसी तरह तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ पाए। अभी तेंदूए की निगरानी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।