धमतरी : गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, सौंपी जिम्मेदारियां

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, सौंपी जिम्मेदारियां


धमतरी, 06 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की और विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपीं।

बैठक में बताया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में 26 जनवरी की सुबह 7.30 बजे तक ध्वजारोहण संपन्न कर लिया जाए तथा अधिकारी सुबह आठ बजे कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के लिए उपस्थित रहें। मुख्य समारोह की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को सुबह नौ बजे डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, पवन प्रेमी, एसडीएम पीयूष तिवारी, नभसिंह कोसले सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी को गणतंत्र दिवस समारोह की समस्त व्यवस्थाओं एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस विभाग को ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि के परेड निरीक्षण के लिए वाहन व्यवस्था, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बलिदानी परिवारों को आमंत्रण, ध्वज व्यवस्था, परेड निरीक्षण एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के पालन का दायित्व सौंपा गया। लोक निर्माण विभाग एवं जल संसाधन विभाग को समारोह स्थल पर बेरिकेटिंग, मैदान समतलीकरण, रंग-रोगन, मार्च पास्ट ट्रैक निर्माण तथा मुख्य अतिथि के बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। लोक निर्माण, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास तथा आयुक्त नगरपालिक निगम धमतरी को संयुक्त रूप से शामियाना, पंडाल, कनात एवं अतिथियों व गणमान्य नागरिकों के लिए कुर्सी व्यवस्था का कार्य सौंपा गया है। वन विभाग द्वारा आवश्यक बांस-बल्ली तथा मार्च पास्ट एवं झांकियों के लिए अलग-अलग पुरस्कारों की व्यवस्था की जाएगी।

समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था करेगा निगम:

आयुक्त नगरपालिक निगम धमतरी को समारोह स्थल पर पेयजल व्यवस्था, कर्मचारियों की तैनाती तथा परेड ग्राउंड की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एम्बुलेंस, पैरामेडिकल स्टाफ, औषधियां एवं स्वास्थ्य अमले की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया। समारोह की समन्वित व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग एवं नगरपालिक निगम धमतरी को नोडल विभाग बनाया गया है, जो सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य संपादित करेंगे।

विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाएंगी झांकियां

मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण, निमंत्रण पत्र वितरण, फोटो एवं वीडियोग्राफी सहित सभी आवश्यक तैयारियां समयपूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। कलेक्टर ने पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा ध्वजारोहण के बाद सलामी की आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। समारोह स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था जिला कमांडेंट नगर सेना द्वारा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story