राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने किया मतगणना केंद्र का अवलोकन
बेमेतरा, 2 जून (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना की तैयारियों का अवलोकन करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतगणना केंद्र का अवलोकन किया। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने इस मौके पर विस्तृत जानकारी दी। विभिन्न राजनीतिक दलों की और से प्रतिनिधि बंशी पटेल, मनोज शर्मा, लुकेश वर्मा, जोगेंद्र छाबड़ा, सुनील नामदेव, शत्रुघन साहू, जिला महामंत्री - ललित विश्वकर्मा, मोंटी साहू, ओमप्रकाश जोशी, तुषार साहू, राजेंद्र शर्मा, परमेश्वर वर्मा, कमलेश वर्मा और निर्दलीय उम्मीदवार भानु प्रताप चतुर्वेदी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए आयोग द्वारा विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने दलों के प्रतिनिधियों को प्रवेश द्वारा से आने-जाने और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता को देखते हुए संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है और सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए केंद्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की और निष्पक्ष चुनाव की प्रतिबद्धता दोहराई।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।