जगदलपुर : राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने किया ईवीएम-वीवीपैट का निरीक्षण



जगदलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सोमवार को उप जिला निर्वाचन कार्यालय के भंडार में रखे गए ईवीएम और वीवीपैट का त्रैमासिक निरीक्षण किया और इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतुष्टि व्यक्त की गई। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story