धमतरी : जिले के 41 बलिदानी जवानों के स्वजन होंगे सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : जिले के 41 बलिदानी जवानों के स्वजन होंगे सम्मानित


धमतरी, 14 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान बलिदान हुए जिले के 41 पुलिस जवानों के स्वजनों को मुख्य समारोह स्थल डा शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में मुख्य अतिथि विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर शाल एवं श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित करेंगे।

नगरी तहसील के फरसियां के बलिदानी आरक्षक रतन लाल मरकाम, बाजार पारा नगरी के प्यारेलाल सोम, ग्राम कौहाबाहरा के निर्मल कुमार नेताम और भीतररास के बलिदानी आरक्षक नवल किशोर शांडिल्य के स्वजनों का सम्मान किया जाएगा। इसी तरह धमतरी तहसील के संबलपुर के बलिदानी आरक्षक नारायण सोरी, सांकरा के नोहरू राम नेताम, गागरा के संतोष कुमार नेताम, परेवाडीह के टिकेश्वर कुमार ध्रुव, श्यामतराई के रामेश्वर ध्रुव, जल विहार कालोनी रूद्री के तिला राम ठाकुर, दुलारी नगर रूद्री के खगेन्द्र कश्यप, ग्राम विश्रामपुर के बलिदानी आरक्षक भूषण मंडावी और ग्राम रावनसिंघी के बलिदानी आरक्षक वासुदेव ध्रुव के स्वजनों का सम्मान किया जाएगा।इसी तरह नगरी तहसील के ग्राम सेमरा के बलिदानी आरक्षक धनराज ध्रुव, जैतपुरी के शिव कुमार कोर्राम, कमईपुर मगरलोड के राधेश्याम नागवंशी, भैंसासांकरा के आदित्य साहू, आमगांव के चन्द्रहास ध्रुव, छिपली के खिलावन बिसेन, कोटपारा नगरी के हेमंत कुमार सोम, लाइनपारा के धर्मेन्द्र साहू, पोड़ागांव के बलिदानी आरक्षक विजय सूर्याकर और जंगलपारा नगरी के बलिदानी आरक्षक मोहम्मद अमजद खान के स्वजनों का सम्मान किया जाएगा। शांतिनगर चिखली के बलिदानी प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर रंगारी, ग्राम सातबाहना के सियाराम ध्रुव और मल्हारी के बलिदानी प्रधान आरक्षक विरेन्द्र सोम के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। रानीगांव के बलिदानी उप निरीक्षक कोमल साहू, ग्राम छिंदभर्री के सहायक निरीक्षक कैलाश नेताम और बरबांधा के बलिदानी निरीक्षक देवनाथ नागवंशी के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।इसी तरह ग्राम पदमपुर के बलिदानी प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के देवनाथ नाग, गट्टासिल्ली के महावीर मरकाम, ग्राम आमगांव के बलिदानी निरीक्षक विनोद कुमार ध्रुव और ग्राम अर्जुनी के बलिदानी विशेष पुलिस अधीकारी तीरण सिंह मांझी के स्वजनों को सम्मानित किया जाएगा। मगरलोड के ग्राम नारधा के बलिदानी आरक्षक ललित दीवान, ग्राम मारागांव के छबिलाल कांशी और भैसमुण्डी कुरूद के बलिदानी प्रधान आरक्षक नकुल ध्रुव के स्वजनों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही ग्राम खरेंगा के भारतीय सैनिक बलिदानी मनीष कुमार ध्रुव, भंवरमरा के केशव निषाद, भेंडरी के बलराम ध्रुव और उमरादाह के बलिदानी यनेश्वर सलाम के परिजनों का सम्मान किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story