सेना भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए 31 जुलाई तक करवाएं नाम दर्ज
जगदलपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम सेना भर्ती कार्यालय द्वारा ऑनलाईन घोषित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों का शारीरिक दक्षता परीक्षा माह दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में जिला-रायगढ़ में संभावित है। बस्तर जिले के इच्छुक आवेदक जो, शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्व तैयारी करना चाहते है, वे 31 जुलाई तक कार्यालयीन समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में स्वयं उपस्थित होकर अथवा कार्यालयीन ईमेल ddirempl@gmail.com में अपनी व्यक्तिगत एवं अग्निवीर संबंधी जानकारी प्रेषित कर नाम दर्ज करवा सकतें हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा की विस्तृत जानकारी हेतु सेना भर्ती कार्यालय के वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेशा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।