रेडी-टू-ईट का वितरण के प्रश्न पर मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने किया बहिर्गमन
रायपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। विधान सभा में कांग्रेस की महिला विधायकों ने मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी-टू-ईट का वितरण को लेकर महिला बाल विकास मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। विधायक अनिल भेड़िया ,सावित्री मंडावी,संगीता सिन्हा ने प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट वितरण को सुचारू रूप से संचालन नही किए जाने पर महिला बाल विकास मंत्री की तरफ ध्यान आकर्षित कराते हुए उनसे सवाल पूछा। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया।
अनिला भेड़िया ने सवाल उठाया कि कुछ की जानकारी हुई है बाकी जिलों का नही। इस तरह की शिकायत क्यों आई और पोषण आहार में अवरोध क्यों?
इस पर मंत्री ने कहा कि मैं मानती हूं, कुछ जिलों में टेक्निकल इश्यू की वजह से रेडी टू ईट फूड सप्लाई नहीं हुआ था।अभी के समय में आपूर्ति कर दी गई है. इस पर सवाल किया कि टेक्निकल प्रॉब्लम क्या थी? मंत्री ने बताया कि थोड़ा बहुत विलंब होता है उसको पूरा कर दिया गया है।
इस पर विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि जितना भी पोषण के लिए आहार आए हैं, उसमें फफूंद लगा हुआ है। इसके लिए क्या अधिकारी पर कार्रवाई करेंगे।मंत्री ने बताया कि कोई भी इसमें दोषी होगा, तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
संगीता सिन्हा ने पूछा कि रेडी-टू-ईट फूड बन करने से बच्चे और महिलाएं प्रभावित हो रही हैं। कांग्रेस सरकार में सुपोषण सफल रहा है, लेकिन भाजपा को सरकार में बच्चे और महिलाएं कुपोषित होने लगे हैं। प्रदेश में सुपोषण की स्थिति की जांच कराएंगे क्या? मंत्री ने बताया कि कुछ समय के लिए ये परेशानी आई थी, लेकिन अब फूड समय पर पहुंचा दिया जा रहा है। भुगतान हुआ है, तब रेडी टू ईट फूड आया है।
मंत्री ने कहा कि मुझे आपने कुपोषित कह दिया है लेकिन इससे तो यह साबित होता है कि पिछले 5 सालो में अपने कुछ ज्यादा ही खा लिया इसे फिटनेस कहते है।लक्ष्मी रजवाड़े ने आगे कहा कि जल्द ही बाकी के फ़ूड की सप्लाई भी करा दी जाएगी।लेकिन विपक्ष ने मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से किया वॉक आउट कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।