हुनर का सही उपयोग कर शिखर की ओर पहुंचे और अपना जीवन उज्ज्वल बनायें : कलेक्टर

कलेक्टर शामिल हुए आईटीआई के कार्यक्रम में, प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र सौपे
बेमेतरा, 17 सितंबर (हि.स.)। स्व. चंदूलाल चन्द्राकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेमेतरा में रविवार को दीक्षांत समारोह ( भगवान विश्वकर्मा जयंती) आयोजन किया है। कलेक्टर पीएस एल्मा ने वर्ष 2023 में उतीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र सौपे। जिसमें व्यवसाय.कोपा में 40, व्यवसाय विद्युतकार में 16, व्यवसाय. मैकेनिक डीजल में 10 मार्कशीट एवं एनटीसी प्रदान किया गया है। संस्था का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा है उत्साह से प्रशिक्षणार्थियों व स्टाफ द्वारा मनाई गई। कलेक्टर के साथ डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर भी मौजूद थी।
कलेक्टर एल्मा ने महात्मा गांधी व विश्वकर्मा के चित्र दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप लोगों ने अपनी अभिरुचि अनुसार प्रशिक्षण लिया और यहां से हुनर ले कर जा रहे हो। अपने हुनर का सही उपयोग कर शिखर की ओर पहुंचे और अपना जीवन उज्ज्वल बनायें। अपने कार्य को पूरी लगन और मेहनत व अनुशासन के साथ करेंगे। ऐसी आशा नहीं विश्वास भी है। हर जगह आजकल हुनर की पूछ.परख हैं। चाहे वह कोई भई कार्य या व्यवसाय क्यों ना हो। प्रशिक्षण से काम में और निखार आता हैं। कलेक्टर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाईएशुभकामनाएं दी। उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया। पिंकी मनहर द्वारा भी छात्र-छात्राओं को पात्रतानुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को कड़ी मेहनत, इमानदारी अनुशासन व दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कोई भी परीक्षा में सफलता पायी जा सकती है। कोई भी कठिनाई या विपरीत परिस्थितियां क्यों न हों सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। मंच संचालन अरूणा फाटे व आभार घनश्याम प्रसाद वर्मा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।