भगवान जगन्नाथ की हुई पुन: प्राण-प्रतिष्ठा
भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा की निकलेगी रथयात्रा
धमतरी, 6 जुलाई (हि.स.)। शहर में उत्साह और उमंग के साथ रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा से एक दिन पूर्व छह जुलाई को जगन्नाथ मंदिर में पूरे विधि विधान से देवी-देवताओं की पुनः प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर के गुंबज में ध्वज वंदन किया गया। संपूर्ण अनुष्ठान को जगदीश मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित बालकृष्ण शर्मा ने संपन्न कराया। पूजन के दौरान काफी संख्या में श्रध्दालु उपस्थित थे।
सात जुलाई को दोपहर एक बजे महाआरती के पश्चात भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा भाई बलभद्र रथ पर सवार होकर मठ मंदिर चौक से निकलेंगे जो शाम होते-होते गौशाला पहुंचकर संपन्न होगी। जिसमें शहर सहित आसपास के क्षेत्रवासी काफी संख्या में सम्मिलित होंगे। इस साल रथयात्रा के 106 वर्ष पूरे होने के कारण श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस महोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण कुमार गांधी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, प्रकाश गांधी सचिव और मोहन अग्रवाल सहसचिव, कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली, ट्रस्टीगण श्यामसुंदर अग्रवाल, डा हीरा महावर, श्याम अग्रवाल, गोपाल शर्मा, लक्ष्मीचंद बाहेती, अजय अग्रवाल, बिपिन पट ल मदनमोहन खंडेलवाल, रमेश लाट, भरत सोनी, बालकृष्ण शर्मा, अनिल मित्तल के साथ ही आमंत्रित सदस्य विनोद अग्रवाल, रविकान्त अग्रवाल एवं समाजसेवी कीर्ति शाह, प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़, दिलीप सोनी, सारंग पाल, राजू लुंकड़, सुरेश गुप्ता, प्रताप राव कृदत्त, राजेंद्र शर्मा, सूर्य प्रकाश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, दिनेश अंबानी आदि मौजूद रहे।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े उपाय
रथयात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। रथयात्रा में धमतरी शहर ही नहीं आसपास के गांव से काफी संख्या में दर्शनार्थी शहर पहुंचते हैं। यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पुलिस द्वारा अलग-अलग पाईंट में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा कई जवान सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी सड़क में घूमती रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।