रावण दहन मैदान में मंच निर्माण के दौरान करंट से कर्मचारी की मौत

WhatsApp Channel Join Now
रावण दहन मैदान में मंच निर्माण के दौरान करंट से कर्मचारी की मौत


रायपुर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित रावण मैदान में मंच निर्माण के दौरान एक कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित रावण मैदान आज रावण दहन के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। वहीं स्टेज पर एक कर्मचारी परमानंद ध्रुव (37 वर्ष) काम कर रहा था ।तभी अचानक उसे बिजली का झटका लगा, जिससे वह ऊपर से नीचे गिर पड़ा।करंट लगने से अचेत हुए परमानंद को मौके पर सीपीआर दिया गया और तुरंत एंबुलेंस से मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं मौके पर बेहोश हुए मृतक का साथी मेकाहारा अस्पताल में भर्ती है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story