मानव अधिकार पर रेंज स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

मानव अधिकार पर रेंज स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
मानव अधिकार पर रेंज स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित


जगदलपुर, 06 दिसंबर(हि.स.)। जिला मुख्यालय के पुलिस ऑडिटोरियम शौर्य भवन जगदलपुर में मानव अधिकार के प्रति बेहतर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिला स्तरीय द्वितीय दौर रेंज स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आज बुधवार को किया गया।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. बी. सूरीबाबू, सेवानिवृत संयुक्त संचालक, डॉ. पीएन. अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उर्मिला आचार्य, उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में जिला बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, सुकमा, कोण्डागांव, नारायणपुर एवं बीजापुर के नामांकित 18 प्रतिभागियों में से 12 प्रतिभागी उपस्थित रहे। रेंज स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न कर जुरी पैनल के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई, जिसमें प्रधान आरक्षक 528 हुलेश्वर जोशी नारायणपुर प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह प्रधान आरक्षक 87 द्वितिय एवं महिला आरक्षक 1028 धमेन्द्र सिंह कुंजाम, जिला कोण्डागांव व पद्मिनी साहू जिला कांकेर तृतिय स्थान पर रहे।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story