लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभावार माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी हेतु किया रेण्डमाईजेशन

लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभावार माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी हेतु किया रेण्डमाईजेशन
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभावार माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी हेतु किया रेण्डमाईजेशन


जगदलपुर, 12 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बस्तर के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा में माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति हेतु आवश्यकता और रिजर्व के प्रस्ताव पर चर्चा कर रेण्डमाईजेशन किया गया। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में ऑनलाइन रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे. गणेशन और कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी विजय दयाराम की उपस्थिति में किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग से लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा के कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी,नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा कमीशनिंग के दौरान सुकमा जिले में मशीनों को रिप्लेस करने हेतु रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया किया गया। इस हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। एनआईसी कक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story