रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लेकर राजधानी राममय

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लेकर राजधानी राममय
WhatsApp Channel Join Now
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लेकर राजधानी राममय


रायपुर, 22 जनवरी (हि.स.)।अयोध्या में आज भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लेकर पूरा छत्तीसगढ़ राममय है। ऐसे में श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी जश्न और उत्साह का माहौल है। रायपुर के दूधाधारी मंदिर में भगवान राम का स्वर्ण श्रृंगार किया गया।

अयोध्या नगरी में 22 जनवरी, सोमवार को राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो गई। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद राजधानी रायपुर में रामभक्त खुशी से झूम उठे। जैतूसाव मठ, दूधाधारी मठ के साथ तेलीबांधा स्थित राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।

एक ओर मंदिरों में प्रभु श्रीराम नाम के जयघोष से गुंजायमान हो गया। तो वहीं शोभा यात्रा में हजारों नगरवासियों का हुजूम सड़क पर उमड़ पड़ा। शोभा यात्रा में मंगल वेश पहने रामभक्तों, महिलाओं और बच्चों में उत्साह देखने लायक था। शोभायात्रा में श्रीराम, हनुमान, भारत माता समेत आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। सड़कों से लेकर घरों तक भगवामय हो चुकी है।

मंदिर, सार्वजनिक स्थानों के साथ कालोनियों में विशेष पूजा की गई है । इस क्षण को उत्साह और उल्लास के साथ मनाने के लिए शहरवासी महीनेभर पहले से तैयारी में जुटे हुए थे। विभिन्न कालोनियों में साज-सज्जा के साथ उत्सव मनाया गया । भंडारा ,आतिशबाजी, भजन-कीर्तन के साथ प्रसादी वितरण किया गया। रामनाम से आज पूरा शहर गुंजायमान हो गया। इस दौरान शहर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया।

भगवान श्रीराम के ननिहाल चंदखुरी में नवनिर्मित मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन श्रीराम, लक्ष्मण, जानकी की प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई ।दोपहर को एक बजे हवन में पूर्णाहुति और महाआरती के पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया गया ।

बालाजी कालोनी सेक्टर 2, न्यू राजेंद्र नगर में सोमवार को सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। राम दरबार लगाया गया। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण बड़े स्क्रीन पर किया गया। मधु यादव ने बताया कि कालोनी में विगत 20 दिनों से प्रतिदिन एक घर में कलश पूजा के साथ सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। शाम होते ही पूरी कालोनी राम नाम के जयघोष से गूंज रहा है।

जगह-जगह आवासीय सहकारी सोसाइटी, भैरव नगर, मठपुरैना में,डी डी गोल चौक में भक्तियम माहौल है। पूजा-पाठ के बाद शाम को सुंदरकांड और भजन हो रहा है ।पचपेड़ी नाका स्थित लालगंगा रिगालिया सोसायटी में सोमवार को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदेश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story