रमन सिंह ने कहा 3 तारीख़ के नतीजे चौकाने वाले होंगे
रायपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। एग्जिट पोल पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि भाजपा ने जो इंगित किया था, वह स्पष्ट हो गया। आज एग्जिट पोल दिखा रहा है कि, 15 से बढ़कर भाजपा 48 पर आ गई है। इस आंकड़े तक भाजपा रुकने वाली नहीं है। भाजपा 52 सीटों तक पहुंच सकती है।
रमन सिंह ने कहा कि 75 पार करने वाली कांग्रेस 40 पर आकर रुकती दिख रही है, 3 तारीख़ के नतीजे चौकाने वाले होंगे। कांग्रेस इससे नीचे जा सकती है। सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस एवं भाजपा में एक दूसरे पर टिप्पणी जारी है ।
छत्तीसगढ़ भाजपा ने एक्स पर कहा कि टूटेगा पंजा, उड़ेगी धूल, छत्तीसगढ़ में खिल रहा कमल का फूल…। तो वहीं इसके जवाब में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तरफ से तंज कसते हुए कहा गया कि झूठ फैलाने की मिट गयी चुल्ल, घुस गयी गारंटी, झड़ गया फूल।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।