रायपुर:राम लला दर्शन हेतु पहली ट्रेन आस्था स्पेशल दुर्ग से बुधवार को रवाना होगी
रायपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)।श्रीरामलला के दर्शन को लालायित छत्तीसगढ़वासियों के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना के अंतर्गत पहली ट्रेन दुर्ग से 7 फरवरी को जाएगी।श्रीराम के,पुण्य-पावन अयोध्या धाम के दर्शन हेतु राम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 1,340 यात्री 20 बोगियों से रवाना होंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,मंत्री दयाल दास बघेल समिति संयोजक धरम लाल कौशिक सहित वरिष्ठ पदाधिकारी आस्था स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।ट्रेन में जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया जाएगा।ट्रेन दुर्ग स्टेशन से दोपहर 12.20 को रवाना होगी और सीधे अयोध्या जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।