रायपुर : सड़कों पर लगे टीवी स्क्रीन, पब्लिक एनाउन्सेंट सिस्टम से राम धुन का प्रसारण

रायपुर : सड़कों पर लगे टीवी स्क्रीन, पब्लिक एनाउन्सेंट सिस्टम से राम धुन का प्रसारण
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : सड़कों पर लगे टीवी स्क्रीन, पब्लिक एनाउन्सेंट सिस्टम से राम धुन का प्रसारण


रायपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को ऐतिहासिक पल बनाते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. की एकीकृत यातायात प्रबंधन की हाई टेक प्रणाली “दक्ष”से जुड़े टीवी स्क्रीन और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से भगवान राम के भजन और राम धुन का प्रसारण शुरू हो गया है। रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा आईटीएमएस के कमांड सेंटर से जुड़े 16 वीएमएस स्क्रीन, 20 बिलबोर्ड्स और 44 पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम पर यह प्रसारण किया जा रहा है। इसके अलावा शहर के भीतर विज्ञापन हेतु लगे बड़े एलईडी स्क्रीन पर भी जगह जगह प्रसारण की व्यवस्था कर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story