महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर नौ जून को राजपूत क्षत्रिय समाज निकालेगा शोभायात्रा
कांकेर, 28 मई (हि.स.)। जिले के राजपूत क्षत्रिय समाज की आज मंगलवार को हुई बैठक में 09 जून ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष तृतीया को क्षत्रिय कुल सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्मोत्सव (जयंती) को मनाये जाने का निर्णय लिया गया। नियत कार्यक्रम के अनुसार 09 जून को सायं 4:30 बजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा में माल्यापर्ण एवं पूजा अर्चना के उपरांत बड़े शीतला मंदिर के पास से शोभायात्रा मुख्य मार्ग होते हुए पुराना कम्युनिटी हॉल में संपन्न होगा। कम्युनिटी हॉल में रात्रि भोजन की व्यवस्था की गई है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजपूत क्षत्रिय समाज जिला मुख्यालय कांकेर में क्षत्रिय कुल सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्यता के साथ विशाल शोभायात्रा एवं अन्य कार्यक्रम किए जाने की योजना है, जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ प्रबुद्धजनों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। जिले के प्रत्येक राजपूत परिवार तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में रूपेश्वर सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष रहटादाह, राजीवलोचन सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, सरकार सिंह ठाकुर युवा जिलाध्यक्ष, भारत सिंह अत्री, ज्ञानेश सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रहलाद सिंह, विक्रम पवार सहित बड़ी सख्या में समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।