जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे राजनाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत
जगदलपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के मां दंतेश्वरी जगदलपुर एयरपोर्ट में आज शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने आत्मीय स्वागत किया। जगदलपुर एयरपोर्ट से वे हेलीकॉप्टर के जरिए तत्काल दंतेवाड़ा जिले के गीदम के लिए रवाना हो गये। थोड़ी देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गीदम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांकेर लोकसभा के बालोद जिले में एक अन्य जनसभा को संबोधित करने रवाना हो जायेंगे। गीदम चुनावी सभा के मंच से भाजपा के बस्तर लोकसभा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए अपील करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के साथ कई स्थानीय नेता मौजूद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।