राजनादगांव के फाइनेंस ब्रोकर नंदू सोनी के यहां आयकर विभाग का छापा
राजनांदगांव/रायपुर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को राजनादगांव के फाइनेंस ब्रोकर नंदू सोनी के यहां छापा मारा है। आईटी के अधिकारी तीन गाड़ियों में राजनांदगांव पहुंचे है। रामाधीन मार्ग स्थित नंदू सोनी के यहां कार्रवाई जारी है।
उल्लेखनीय है कि आईटी की टीम ने बुधवार को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश के बड़े कारोबारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर दबिश दी है। इनके यहां कार्रवाई आज भी जारी है।सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व खाद्य मंत्री के रूम से आईटी ने 27 लाख 31 हजार रुपये नगद बरामद किया है। साथ ही 308 ग्राम सोना-चांदी के कई सिक्के मिले हैं। वहीं अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत के रूम की जांच अब भी बाकी है।वहीं आयकर विभाग की टीम ने अभी तक दो करोड़ से अधिक नगदी, आभूषण समेत अहम दस्तावेज जब्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।