राजेश अवस्थी के निधन पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जताया शोक

WhatsApp Channel Join Now
राजेश अवस्थी के निधन पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जताया शोक


-छालीवुड अभिनेता और भाजपा के युवा नेता राजेश अवस्थी का निधन छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति

रायपुर 3 फ़रवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकार एवं भाजपा के युवा नेता राजेश अवस्थी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, राजेश अवस्थी जी बहुत ऊर्जावान, प्रतिभाशाली और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार थे। वे छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष रहे। उन्होंने छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य किया।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, राजेश अवस्थी जी ने लगातार भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य किया। उन्होंने भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जिम्मेदारी बखूबी निभाई। ऐसे युवा नेता और युवा कलाकार का निधन पार्टी एवं छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है। युवा साथी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देता है। परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों और शुभचिंतकों को इस असीम दुःख को सहने की संबल प्रदान करें।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story