राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यसभा निर्वाचन के लिए भरा नाम-निर्देशन पत्र
रायपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा द्विवार्षिकी निर्वाचन के लिए बुधवार को राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यसभा द्विवार्षिकी निर्वाचन-2024 के लिए विधानसभा सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी दिनेश शर्मा के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय, विधायकगण एवं बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
राज्यसभा की रिक्त एक सीट के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात 16 फरवरी को अपरान्ह् 02.00 बजे प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 20 फरवरी को अपरान्ह् 03.00 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।