राजभवन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को स्थानांतरण पर दी गई बिदाई
रायपुर, 21 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने गुरुवार को मुख्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र अवस्थी के स्थानांतरण होने पर उन्हें नये दायित्व तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार ने कहा कि, सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इस चुनौती पूर्ण दायित्व को अवस्थी ने कुशलता पूर्वक निभाया है। उन्होंने अवस्थी को नये दायित्व के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, राज्यपाल के परिसहाय स्क्वा. लीडर निशांत कुमार सहित राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।