रामलला मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा : राजभवन में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित

रामलला मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा : राजभवन में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
रामलला मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा : राजभवन में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित


रायपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में प्रभु श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में आज राजभवन में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया।

भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक पद्मश्री से सम्मानित मदन चौहान और उनकी टीम के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई एवं वातावरण को राममय कर दिया। जिसका सभी अतिथियों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल श्री हरिचंदन ने श्री चौहान और उनकी टीम के सदस्यों को राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, एवं राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story