रायपुर दक्षिण विधानसभा उप-निर्वाचन : निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए नाै उड़नदस्तों और 12 एसएसटी का गठन

WhatsApp Channel Join Now
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप-निर्वाचन : निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए नाै उड़नदस्तों और 12 एसएसटी का गठन


-देवपुरी, भाठागांव, अग्रसेन चौक और सुभाष स्टेडियम में चार स्थैतिक नाकों की भी स्थापना

रायपुर 17 अक्टूबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा के लिए उप-निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

रायपुर निर्वाचन आयाेग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अंतर्गत निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए संपूर्ण जिले में 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। साथ ही नौ उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 12 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) और दो वीडियो अवलोकन दलों (वीवीटी) का गठन किया गया है।

इनके साथ ही निर्वाचन व्यय पर कड़ी निगरानी के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में चार स्थैतिक नाकों की भी स्थापना की गई है। टिकरापारा थाना के अंतर्गत देवपुरी में, पुरानी बस्ती थाना के अंतर्गत भाठागांव में, आजाद चौक थाना के अंतर्गत अग्रसेन चौक में और कोतवाली थाना के अंतर्गत सुभाष स्टेडियम में यह स्थैतिक नाके स्थापित किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story