रायपुर : 16 माह से जेल में बंद सौम्या की जमानत याचिका खारिज
रायपुर , 16 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में चर्चित कोयले घोटाले मामले में पिछले 16 माह से जेल में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। यह फैसला मंगलवार को रायपुर की विशेष कोर्ट ने सुनाया है।
जानकारी के मुताबिक सौम्या चौरसिया के वकील कैलाश भादुड़ी ने बच्चों की परवरिश के आधार पर बेल मांगी थी। वहीं ईडी की तरफ से विशेष लोक अभियोजक सौरभ पांडेय ने केस की पैरवी की थी। इससे पहले 12 अप्रैल को सौम्या की दूसरी बेल पर सुनवाई हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। वहीं आज फिर उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।