बंच ऑफ़ फूल्स, नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी ने मिलकर नरैया तालाब में किया सफ़ाई के लिए श्रमदान

बंच ऑफ़ फूल्स, नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी ने मिलकर नरैया तालाब में किया सफ़ाई के लिए श्रमदान
WhatsApp Channel Join Now
बंच ऑफ़ फूल्स, नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी ने मिलकर नरैया तालाब में किया सफ़ाई के लिए श्रमदान


निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा के साथ शामिल हुए रायपुरवासी

रायपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। शहरी स्वच्छता में अपना योगदान देते हुए युवाओं की संस्था “बंच ऑफ़ फूल्स ने नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ प्राचीन नरैया तालाब और नरहरेश्वर मंदिर प्रांगण की सफ़ाई की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता कैंपेन से जुड़कर नगर निगम कमिश्नर व रायपुर स्मार्ट सिटी के एमडी अबिनाश मिश्रा, बंच ऑफ फूल्स के फाउंडर सतीश भुवालका, शहीद संजय यादव हायर सेकंडरी स्कूल की एनसीसी कैप्टन डॉली यादव के साथ शहरवासी अपने बच्चों और परिवार के साथ शामिल हुए।

बंच ऑफ़ फूल्स शहरी स्वच्छता गतिविधियों में निरंतर योगदान देती है। निगम के सहयोग से जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह इस साफ़ सफ़ाई कार्यक्रम में सभी शामिल हुए। दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग , तालाब और परिसर की सफ़ाई आज सबने मिलकर की। इस मौक़े पर अपर आयुक्त विनोद पांडेय, जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, रायपुर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक आशीष मिश्रा ,स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी रघुमणि प्रधान, सहायक नोडल अधिकारी योगेश कड़ु, जोन 6 के कार्यपालन अधिकारी अतुल चोपड़ा सहित स्वच्छता अमला शामिल हुआ। इस अवसर पर शामिल युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story