रायपुर: राजधानी के पंडरी और आमानाका में बनेगा सिटी बस डिपो
रायपुर , 11 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा रायपुर शहर को 100 नए सिटी बसें मिल रहा है। जिसकी तैयारी रायपुर नगर निगम द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है। रायपुर से दूसरे शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए आमानाका, पंडरी स्थित पुराने बस स्टैंड और मठपारा स्थित आईएसबीटी में सिटी बसों के लिए स्टैंड बनाए जाएंगे।
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने दो दिन पूर्व आईएसबीटी का निरीक्षण किया। यहां करीब 1 एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है। मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि इस जगह का उपयोग अब सिटी बस स्टैंड के रूप से किया जाएगा। इससे आईएसबीटी में उतरे यात्रियों को अपने शहरों की ओर जाने के लिए वहीं पर सिटी बस मिल जाएगी। सिटी बस स्टैंड को यात्रियों के साथ ही सिटी बसों के लिए भी सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। सिटी बसों के चार्जिंग के लिए यहां चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे।
आमानाका और पंडरी डिपो में 50 - 50 सिटी बसें रखने की भी व्यवस्था की जा रही है। इससे रायपुर से दूसरे शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों को आसान सवारी मिल जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।