रायपुर रेलवे स्टेशन में चोरी के आरोपित को बांधकर घसीट कर ले जाने वाले अपराधियों को जेल

WhatsApp Channel Join Now
रायपुर रेलवे स्टेशन में चोरी के आरोपित को बांधकर घसीट कर ले जाने वाले अपराधियों को जेल


रायपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में आज 26 जुलाई शुक्रवार को दोपहर 3:15 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पर 4 लोगों ने एक आदमी की पिटाई की है । उसका पैर बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल होने पर तत्काल घटना को संज्ञान में लेकर उक्त अमानवीय कृत्य करने वाले लड़कों की जानकारी ली गयी जो सन साइन कैटरर्स के वेंडर थे। चारों आरोपितों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित मयंक तिवारी की मां ज्योति तिवारी पति राजेश तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी आमापारा रायपुर द्वारा अपने पुत्र मयंक तिवारी को स्टेशन के 4 वेंडरो द्वारा मारपीट गाली गालौच कर जान से मारने की धमकी देने बाबत् लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध दर्ज किया गया।

स्टेशन रायपुर के स्टाल वेंडर 1. अंकित मिश्रा, 2. आशुतोष पटेल, 3. सुनील शुक्ला, 4. बसंत प्रधान द्वारा घटना कारित करना पाया गया। सभी आरोपितों को अपराध संख्या 48/24 बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135(3) के तहत जेल भेज दिया गया है।आरोपितों को एसडीएम न्यायालय रायपुर में पेश किया गया ।जहां उन्हें न्यायालय के द्वारा जेल दाखिल का आदेश दिया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेड के 3 स्टॉलों को सील कर दिया गया है। इसके अलावा ड्यूटी में लापरवाही बरतने और स्थिति पर प्रतिक्रिया न देने के लिए सहायक उप निरीक्षक और 2 महिला कांस्टेबल सहित 3 आरपीएफ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story