रायपुर प्रेस क्लब में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 18 को

WhatsApp Channel Join Now
रायपुर प्रेस क्लब में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 18 को


- निःशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा

रायपुर 16 जुलाई (हि.स.)। रायपुर प्रेस क्लब में 18 जुलाई, गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे से होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं डेन्टल का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, बीएमआई (हड्डी की जांच) एवं अन्य जांच शामिल है। शिविर में डॉ. ए.के. चौरसिया (एम डी), डॉ. एस चौरसिया (एम एस), डॉ. पिंकी चौरसिया (एम डी एस) अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी।

रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पाण्डेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, अरविंद सोनवानी ने सभी सदस्यों से सपरिवार इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story