रायपुर : रायपुर प्रेस क्लब निर्वाचन के ल‍िए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन

WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : रायपुर प्रेस क्लब निर्वाचन के ल‍िए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन


रायपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के आदेशानुसार रायपुर प्रेस क्लब के कार्यकारिणी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया के अंतर्गत वैध सदस्यों की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज 1 जनवरी 2026 को किया गया।

मतदाता सूची पर 3 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण उपरांत 5 जनवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

दावा-आपत्ति कार्यालय कलेक्टर, रायपुर के कक्ष क्रमांक 09 में कार्यालयीन समय के दौरान राकेश देवांगन, अतिरिक्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

Share this story