रायपुर प्रेस क्लब के संविधान में संशोधन के लिए सुझाव आमंत्रित

रायपुर प्रेस क्लब के संविधान में संशोधन के लिए सुझाव आमंत्रित
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर प्रेस क्लब के संविधान में संशोधन के लिए सुझाव आमंत्रित


रायपुर, 7 जून (हि.स.)। रायपुर प्रेस क्लब के संविधान में आवश्यक संशोधन किया जाना है। इसके लिए संविधान संशोधन कमेटी का गठन किया गया है।

कमेटी की पहली बैठक गुरुवार को प्रेस क्लब सभा कक्ष में रखी गई थी। कमेटी ने अपनी पहली बैठक में निर्णय लिया कि संविधान संशोधन के लिए सर्वप्रथम सदस्यों से उनके सुझाव आमंत्रित कर लिए जाए। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाए।

संविधान संशोधन से पूर्व सदस्यों की ओर से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हो सकते हैं। इससे संशोधन में आसानी होगी। कमेटी ने प्रेस क्लब सदस्यों से 7 से 13 जून तक लिखित में सुझाव आमंत्रित किए हैं। प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्य निर्धारित तारीख तक दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक अपने सुझाव प्रेस क्लब कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्राप्त सुझावों पर कमेटी की अगली बैठक विचार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story