रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया
रायपुर, 12 अक्टूबर (हि.स.)।विजयादशमी के अवसर पर शनिवार को रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया।पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शस्त्र पूजा के बाद हर्ष फायर भी किया गया।पूजा अर्चना के बाद हवन का कार्यक्रम हुआ।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अपने परिवार के साथ विधिपूर्वक शस्त्रों की पूजा की। कार्यक्रम में जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विजयादशमी के मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सुख शांति की कामना के साथ ही लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर एसएसपी संतोष सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों और आम जनता को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और पुलिस बल की सुरक्षा एवं समर्पण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।थानों में शस्त्रों की कमी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि सभी थानों में पर्याप्त संख्या में शस्त्र उपलब्ध हैं।उन्होंने विजयादशमी के पर्व पर जिले के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और कहा की विजयदशमी का पर्व आपके जीवन में खुशियां लेकर आ।. असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है और इसको इसी तरह से सेलिब्रेट करें और अपने अंदर के रावण को मारकर राम को जगाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।