एलाइंस एयर की रायपुर- जगदलपुर और हैदराबाद की फ्लाइट बंद

WhatsApp Channel Join Now
एलाइंस एयर की रायपुर- जगदलपुर और हैदराबाद की फ्लाइट बंद


रायपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली एलाइंस एयर की रायपुर-जगदलपुर और हैदराबाद की फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। एलायंस और कंपनी ने इसकी अधिकृत रूप से सूचना जारी की है। रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एस शर्मा ने इसकी पुष्टि भी की है।

एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि एलाइंस एयर की फ्लाइट को ऑपरेशनल कारणों से बंद कर दिया गया है। 72 सीटर फ्लाइट का संचालन 31 मार्च से रोजाना किए जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन, यात्रियों की कमी के चलते ऐसे सप्ताह में दो दिन चलाया जा रहा था। न्यूनतम 2000 किराया होने के बाद भी इस फ्लाइट को यात्री नहीं मिल रहे थे।एलायंस एयर अब तक रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद उड़ान संचालित कर रहा था। इस रूट पर इंडिगो की भी उड़ान शुरू होने से एलायंस के पास यात्रियों की कमी हो रही थी। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं, यह सेवा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत शुरू हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story