भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 फॉर्मेट मैच, रायपुर आईजी ने की सुरक्षा की समीक्षा
रायपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 फॉर्मेट का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट का मुकाबला दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में होगा। इस साल इस स्टेडियम में यह दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा। सुरक्षा का जिम्मा सम्हाल रहे रायपुर आईजी रतनलाल डांगी आज शनिवार को अपनी पूरी टीम के साथ स्टेडियम पहुंचे। रायपुर आईजी ने टीमों के रुट और रुकने की जानकारी ली। राजधानी रायपुर में 1 दिसंबर को पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है।
आईजी डांगी ने अफसरों से लोगों को सुलभ पार्किंग व्यवस्था और जाम की स्थिति निर्मित नहीं होने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम में ही सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर मैच के दौरान समेत दोनों टीमों के खिलाड़ियों के होटल और होटल से मैदान तक लाने ले जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्लान पर चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। आईजी डांगी ने कहा कि सुरक्षा में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो आईजी, 3 डीआईजी, 8 एसपी, 16 एएसपी, 30 डीएसपी और 80 टीआई स्तर के अफसरों को तैनात किया गया हैं। इस पूरे टीम को आईजी रतनलाल डांगी लीड करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।