जगदलपुर-बारिश व तेज हवा से घर के बरामदे में सो रहे दंपती पर गिरा शेड,तीन घायल
जगदलपुर, 07 मई(हि.स.)। बस्तर जिले में मंगलवार सुबह 03 बजे शुरू हुई बारिश और तेज हवा से शहर के अधिकांश हिस्से में बिजली गुल हो गई। वहीं शहर से लगे नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम मगनपुर में घर के बरामदे में बने शेड के गिरने से उसकी चपेट में आने से ग्रामीण दंपती के साथ ही एक 10 वर्ष का बच्चा घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए मेकॉज में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मगनपुर निवासी जग्गू नाग उम्र 41 वर्ष, उसकी पत्नी तुलसा उम्र 39 वर्ष, घर के एक 10 वर्षीय बच्चे को लेकर घर के बरामदे में सोए हुए थे। सुबह 03 बजे शुरू हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण मकान में बना शेड गिर गया ।इस घटना में पत्नी तुलसा के सिर के साथ ही पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं पति के पैर और सिर में चोट लगी। घटना के बाद घर में सो रहे परिवार के लोग घायलों की आवाज सुनकर बाहर आये और घायलों को मेकॉज में भर्ती करवाया है, जहां उनका उपचार जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।