जगदलपुर : चक्रवाती तूफान के असर से नौतपा के दूसरे दिन बस्तर संभाग में हुई बारिश

जगदलपुर : चक्रवाती तूफान के असर से नौतपा के दूसरे दिन बस्तर संभाग में हुई बारिश
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : चक्रवाती तूफान के असर से नौतपा के दूसरे दिन बस्तर संभाग में हुई बारिश


जगदलपुर, 26 मई (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान का असर आज रविवार को नौतपा के दूसरे दिन बस्तर संभाग में सुबह से बदली के रूप देखा जा रहा था, शाम होते ही बस्तर संभाग के कई जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय जगदलपुर में भी बारिश हो रही है, इस बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। वहीं बस्तर संभाग के कोंड़ागांव जिले में शाम 04 बजे से मौसम का मिजाज बदल गया और तेज अंधड़ और मूसलाधार बारिश से तापमान गिरकर 37 से 26 डिग्री में पंहुच गया बारिश से लोगों को राहत तो मिली मगर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यही हाल कोंड़ागांव जिले के केशकाल का भी हुआ है, जहां कई जगह पेड़ के गिरने से पूरे शहर की बिजली गुल हो गई है। आज जिले का साप्ताहिक बाजार भी प्रभावित हुआ है। विद्युत अमला वृक्षों हटाकर विद्युत बहाल करने का प्रयास कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story