जगदलपुर : रेलवे यात्रियों को बैनर, पोस्टर के जरिए कर रहा है जागरूक
जगदलपुर, 03 नवंबर (हि.स.)। रेलवे इन दिनों सतर्कता व सफाई जागरुकता सप्ताह मना रहा है, इसके तहत रेलवे स्टेशन पर जगह जगह जागरुकता से संबंधित पोस्टर व बैनर भी लगाए गए हैं। इसी तरह मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए यहां बैनर व पोस्टर लगाए गए हैं। स्टेशन मास्टर ने बताया कि सतर्कता सप्ताह के दौरान लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए स्टेशनों, विभिन्न इकाइयों और सार्वजनिक इंटरफेस क्षेत्रों में बैनर और पोस्टर प्रदर्शित किए जा रहे हैं। संदेश को प्रसारित करने के लिए पीए सिस्टम के माध्यम से ऑडियो बजाए जा रहे हैं। इसके अलावा जोन में कर्मचारियों के बीच सेमिनार, निबंध लेखन, वाद-विवाद और ड्राइंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।