दंतेवाड़ा : 18 दिसंबर तक चलेगा रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम, जेलबाड़ी बाईपास रहेगा बंद

दंतेवाड़ा : 18 दिसंबर तक चलेगा रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम, जेलबाड़ी बाईपास रहेगा बंद
WhatsApp Channel Join Now


दंतेवाड़ा : 18 दिसंबर तक चलेगा रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम, जेलबाड़ी बाईपास रहेगा बंद


दंतेवाड़ा, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले में किरंदुल विशाखापट्टनम रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है, इस काम के चलते सप्ताहभर के लिए चितालंका और जेलबाड़ी बाईपास से मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। भारी वाहन 20 की स्पीड से शहर के अंदर से होते हुए जाएगी। जिसके लिए प्रशासन ने कड़े नियमों के साथ आदेश जारी किए हैं।

उल्लेखनीय है कि फरसपाल गेट 104 के पास रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम किया जाना है। आज 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक काम चलेगा। इस दरम्यान गीदम से बचेली-सुकमा की ओर जाने वाली भारी मालवाहक गाड़ियां चितालंका बाईपास चौक से शहर के भीतर प्रवेश कर डंकिनी नदी पर बने छोटे पुल से होते हुए अस्पताल रोड और फिर स्टेट बैंक चौक से आगे बचेली और सुकमा की तरफ जा सकेगी। इसी तरह बचेली और सुकमा की तरफ से आने वाली गाड़ियां बैंक चौक से कटेकल्याण रोड से जिला अस्पताल की ओर से गायत्री मंदिर चौक और यहां से गीदम की तरफ जा सकती हैं। इसके लिए प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही के लिए समय निर्धारित किया है। जिनमें सुबह 08 से 1:30 बजे, 03 से 4:30 बजे और रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक निर्धारित है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story