रेल लाइन आधुनिकीकरण कार्य: नाइट एक्सप्रेस को छोड़कर अन्य ट्रेनें कोरापुट स्टेशन तक चलेगी



जगदलपुर, 18 मार्च (हि.स.)। विशाखापटनम से किरंदुल रेल लाइन पर मल्लीगुड़ा और छत्रिपुट के मध्य आधुनिकीकरण के चलते नाइट एक्सप्रेस को छोड़कर अन्य सभी ट्रेन कोरापुट स्टेशन तक ही चलेगी। यात्रियों को जगदलपुर से कोरापुट के बीच सड़क मार्ग का सहारा लेना होगा या नाइट एक्सप्रेस से कोरापुट तक जाना होगा।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार केके लाइन पर आधुनिकीकरण कार्य के चलते विशाखापटनम एक्सप्रेस 20 मार्च तक निरस्त कर दी गई है। इसी तरह कोरापुट और विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 18 और 21 मार्च को रवाना नहीं होगी। किरंदुल से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली स्पेशल पैसेंजर 23 तारीख को रद्द कर दी गई है। रेलवे ने 7 ट्रेनों को कोरापुट स्टेशन तक ही चलाने का निर्णय लिया है। जिसके मुताबिक 22 मार्च राउरकेला-जगदलपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन राउरकेला और कोरापुट के बीच ही चलेगी।

इसी तरह भुवनेश्वर से जगदलपुर के बीच चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस भी 22 मार्च तक भुवनेश्वर और कोरापुट के बीच ही चलेगी। हावड़ा से जगदलपुर के बीच चलने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस हावड़ा और कोरापुट के बीच ही चलेगी। जगदलपुर और ठाकुरनगर के बीच रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जिसके तहत यह स्पेशल ट्रेन जगदलपुर से 18 मार्च की सुबह 08 बजे कोरापुट राउरकेला टाटानगर और हावड़ा होते हुए ठाकुरनगर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रवाना होगी, वापसी में यह ट्रेन 21 मार्च को सुबह 05 बजे ठाकुरनगर से रवाना होकर अगले दिन 22 मार्च को सुबह 05 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story