जगदलपुर : राहुल गांधी की चुनावी जनसभा बस्तर में 13 अप्रैल को
जगदलपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 13 अप्रैल को जिला मुख्यालय जगदलपुर से 20 किमी दूर नगर पंचायत बस्तर के लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में उनकी जनसभा होगी। कांग्रेस के केंद्रीय संगठन से राहुल गांधी के बस्तर दौरे की तिथि तय होने की जानकारी मिलने के बाद बस्तर विधायक व कांग्रेस की लोकसभा चुनाव संचालन समिति के संयोजक लखेश्वर बघेल ने सभास्थल का आज निरीक्षण किया। भाजपा के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर विधानसभा के ग्राम छोटे आमाबाल में आठ अप्रैल को चुनावी सभा लेने के बाद, प्रधानमंत्री की ग्रामीण क्षेत्र में जनसभा को देखते कांग्रेस ने भी राहुल गांधी की जनसभा के लिए जगदलपुर से 20 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र बस्तर को चुना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।