राहुल गांधी की आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चुनावी सभा
रायपुर , 29 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। राहुल बिलासपुर जिला के सकरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी दोपहर 3.40 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। शाम 4.15 से सकरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद 5.45 को बिलासपुर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली रवाना होंगे।
वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे का आज तीसरा दिन है। पायलट 3.45 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट में राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। सकरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। लगभग 5.30 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। रायपुर शहर में भी प्रत्याशी विकास उपाध्याय के पक्ष में भी प्रचार करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।