आईपीएस राहुल भगत को सुशासन और अभिसरण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी

आईपीएस राहुल भगत को सुशासन और अभिसरण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी
WhatsApp Channel Join Now
आईपीएस राहुल भगत को सुशासन और अभिसरण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी


आईपीएस राहुल भगत को सुशासन और अभिसरण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी


रायपुर, 13 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव आईपीएस राहुल भगत को सामान्य प्रशासन ने अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी हैं। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम को जारी किया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक़ मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत को सुशासन और अभिसरण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। 2005 बैच के अधिकारी, भगत ने पहले केंद्र में विष्णुदेव साय के मंत्री कार्यकाल के दौरान निजी सचिव के रूप में कार्य किया था। साई के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद भगत ने श्रम विभाग में निदेशक की भूमिका निभाई। राहुल भगत का जन्म 15 अक्टूबर 1974 को हुआ था। 2004 में यूपीएससी निकालकर 22 अगस्त 2005 को उन्होंने आईपीएस की सेवा ज्वाइन की। बेहद साफ सुथरी छवि के आईपीएस राहुल भगत छत्तीसगढ़ में नारायणपुर कांकेर रायगढ़ और कवर्धा के एसपी रह चुके हैं। भगत स्पेशल टास्क फोर्स के एसपी भी रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story