रायगढ़ : 25 दिसंबर को होगा राहगिरी डे, दिव्य शक्ति के बैनर तले बड़े आयोजन की हो रही है तैयारी

रायगढ़ : 25 दिसंबर को होगा राहगिरी डे, दिव्य शक्ति के बैनर तले बड़े आयोजन की हो रही है तैयारी
WhatsApp Channel Join Now
रायगढ़ : 25 दिसंबर को होगा राहगिरी डे, दिव्य शक्ति के बैनर तले बड़े आयोजन की हो रही है तैयारी


मनोरंजन के लिये होंगे खास इंतजाम

रायगढ़, 21 दिसंबर (हि.स.)। रायगढ़ जिले की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति के बैनर तले आगामी 25 दिसंबर को राहगिरी डे का बड़ा आयोजन करने जा रहा है। बीते छह सालों से इस आयोजन के जरिये शहरवासियों के लिये मैजिक शो, साइकिल शो, म्यूजिक, आर्केस्टा के अलावा अलग-अलग तरह के मनोंरजन के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। नटवर स्कूल के पास होंने वाले इस आयोजन की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है।

दिव्य शक्ति की अध्यक्षा कविता बेरीवाल ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ शहर के बीचो बीच स्थित नटवर स्कूल के पास राहगिरी डे का बड़ा आयोजन आगामी 25 दिसंबर को किया जा रहा है। जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहरवासियों के लिये मनोरंजन के साथ-साथ गीत व संगीत व विभिन्न खेलों के स्टंण्ड और शो आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस राहगिरी डे का आयोजन सभी वर्गों के लिये मुफ्त रहेगा। दोपहर तीन बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलने वाले इस आयोजन की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। समाजसेवा के साथ-साथ जिले के युवा, महिलाओं, बच्चों के लिये राहगिरी डे के नाम से विशेष आयोजन के पीछे मकसद के बारे में बताते हुए दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल ने बताया कि शहर में राहगिरी डे का आयोजन बीते 6 सालों से किया जा रहा है और इसमें दर्शकों तथा महिलाओं व बच्चों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा जाता है और इसमें हर साल हजारों की संख्या में लोग जुडते हैं और शांति के साथ इस आयोजन का लुत्फ उठाते हैं।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिला ही नहीं छत्तीसगढ़ में महिलाओं तथा गरीब तबकों के लिये काम करने वाले दिव्य शक्ति संस्था का मुख्य उद्देश्य यह रहा है कि समय-समय पर जरूरतमंदों के लिये पहल एवं साल में एक बार मनोरंजन के लिये राहगिरी डे का आयोजन प्रमुख है। इसकी प्रमुख कविता बेरीवाल का मानना है कि नटवर स्कूल के पास आयोजन राहगिरी डे खुले स्थान में करके बच्चों को तो अपनी ओर आकर्षित करता ही है। साथ ही साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी एक परिवारिक माहौल में शामिल होकर भरपूर मनोरंजन का फायदा उठाती है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story