महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर में संकल्प पत्र भरने हेतु क्यूआर कोड जारी

महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर में संकल्प पत्र भरने हेतु क्यूआर कोड जारी
WhatsApp Channel Join Now
महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर में संकल्प पत्र भरने हेतु क्यूआर कोड जारी


जगदलपुर, 13 जून (हि.स.)। रेडक्रास विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल जगदलपुर में 14 जून शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन अंबक भवन में किया जा रहा है।

सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय प्रसाद ने बताया कि अस्पताल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। महारानी अस्पताल ने रक्तदान हेतु संकल्प पत्र जारी किया है इसके क्यूआर कोड को स्कैन कर संकल्प पत्र भरें ताकि स्थानीय स्तर पर ब्लड डोनेशन से जुड़ी टीम आप से संपर्क कर सके। इससे जुड़कर आप भी किसी को जीवनदान देने का संकल्प कर सकते है। काफी संख्या में जनसामान्य ने रक्तदान का संकल्प लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे /केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story