रायगढ़ : वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल, पुसौर के दो स्कूलों के लिए 75- 75 लाख रुपये स्वीकृत

WhatsApp Channel Join Now
रायगढ़ : वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल, पुसौर के दो स्कूलों के लिए 75- 75 लाख रुपये स्वीकृत


रायगढ़, 1 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओ पी चौधरी की पहल से रायगढ़ जिले के पुसौर विकास खंड के स्कूलों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दो स्कूलों के लिए 75 – 75 लाख कुल डेढ़ करोड़ रुपये की स्वीकृत किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पुसौर विकास खंड के शासकीय हाई स्कूल गढ़उमरिया एवं शासकीय हाई स्कूल सोड़ेकेला हेतु 75.23 लाख, 75.23 लाख की स्वीकृति स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से जारी किए गए है।

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने रायगढ़ के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र वासियों की इस बहु प्रतीक्षित मांग के संबंध में पत्र लिखकर शिक्षा विभाग को अवगत कराया था जिस पर सहमति प्रदान की गई है।

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी की इस सार्थक पहल से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य तेजी से पूरा हो रहा है। शैक्षणिक गतिविधियों को गति मिलने के साथ साथ मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा की ओर विष्णु देव साय सरकार तेजी से अग्रसर है। ओपी चौधरी के इस पहल से अंचल के छात्र छात्राओं पालकों मे हर्ष व्याप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story