जिले में कम वर्षा की आशंका के मद्देनजर दलहन, तिलहन और मिलेट्स के बीज उपलब्ध कराने निर्देश
धमतरी, 15 जुलाई (हि.स.)।वर्तमान में जिले में रूक-रूककर हो रही वर्षा के मद्देनजर किसानों को खरीफ फसल में किसी प्रकार की दिक्कत न हो और इसकी विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश आज कलेक्टर नम्रता गांधी ने समय सीमा की बैठक में जल संसाधन, राजस्व, कृषि और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर नम्रता गांधी ने 15 जुलाई को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर जिले में होने वाली वर्षा और विभागों द्वारा इसकी अग्रिम तैयारियों की समीक्षा की तथा आने वाले दिनों के लिए समुचित, व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों से कहा।किसानों को धान के अलावा अन्य विकल्पों दलहन, तिलहन और मिलेट्स की खेती के लिए समय पर बीज उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने डेंगू, मलेरिया और वर्षा में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर सप्ताह फागिंग करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही बारिश में पीने का पानी नहीं पहुंच पाने और अत्यधिक पानी भरने वाले इलाकों की जानकारी लेते हुए कार्ययोजना बनाने कहा। साथ ही इसकी लगातार मानिटरिंग करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में बनाए गए रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी लेते हुए अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने कहा। इसके साथ ही मवेशियों की धर-पकड़ की जानकारी भी कलेक्टर ने बैठक में ली। बैठक में अपर कलेक्टर जीआरमरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी डा विभोर अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यदि कोई बच्चा स्कूल नहीं आ रहा, तो कारणों को पता लगाकर स्कूल लाएं
बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा के अधिकार के तहत् स्कूलों की मानिटरिंग करने के लिए नियुक्त किए गए मेंटर से यह ध्यान रखने कहा कि यदि कोई बच्चा भर्ती नहीं ले रहा है, तो उसके कारणों को पता लगाकर बच्चों को स्कूल तक लाएं। इसके लिए पालकों और बच्चों से बात करें और किसी प्रकार की परेशानी आए तो अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि पंचायत और नगरीय निकाय की छोटी छोटी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित करें। इसके लिए स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और शिक्षा विभाग सतर्क रहे। किसी भी हास्टल, आंगनबाड़ी, स्कूल मे डेंगू, मलेरिया, डायरिया के बच्चे मिले तो तत्काल शिविर लगाकर सभी बच्चों की जाँच करें। ज़िंक और ओआरएस की दवाइयों को ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित करते हुए राज्य के अनुपात मे वितरण करना सुनिश्चित करें।
अभियान चलाकर निपटाएं विवादित मामले
बैठक में अविवादित/विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा, बटांकन, डायवर्सन, भू-अर्जन, बिना डायसर्वन के बनाए गए मकान पर कार्यवाही, फॉगिंग, आंगनबाड़ी की स्थिति, हाट-बाजार में लगी दुकानों की जांच करना सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसके लिए उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाने कहा। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज, खाद वितरण, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी कलेक्टर ने बैठक में ली। साथ ही बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिवासी विकास, विद्युत, क्रेडा, समाज कल्याण, पशुपालन, मछलीपालन, आरईएस, वन, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के विभागीय प्रकरणों की बारी-बारी से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।